The official logo for the brand - Prem Bhakti

Temples

All TemplesFamous TemplesDeities TemplesTemples by LocationHomeBhajansToday's PanchangLive Darshan
The official logo for the brand - Prem Bhakti

Temples

All TemplesFamous TemplesDeities TemplesTemples by LocationHomeBhajansToday's PanchangLive Darshan

सुनो सुनो एक कहानी सुनो गुलशन-कुमार भजन लिरिक्स

सुनो सुनो सुनो सुनो
सुनो सुनो एक कहानी सुनो,
ना राजा की ना रानी की,
ना आग हवा ना पानी की,
ना कृष्णा की ना राधा रानी की,
दूध छलकता है आँचल से हो ओ ओ,
दूध छलकता है आँचल से,
आँख से बरसे पानी,
माँ की ममता की है ये कहानी,
सुनो सुनो एक कहानी सुनो।।


एक भक्त जो दिन हिन था,
कटरे में रहता था,
माँ के गुण गाता था,
माँ के चरण सदा कहता था,
सुनो सुनो सुनो सुनो,
एक बार भैरव ने उससे कहा की कल आएंगे,
कई साधुओ सहित तुम्हारे घर खाना खाएंगे,
माँ के भक्त ने सोचा कैसे उनका आदर होगा,
बिन भोजन के साधुजनों का बड़ा निरादर होगा,
सुनो सुनो सुनो सुनो,
माता से विनती की उसने अन्न कहाँ से लाऊँ,
मैं तो खुद भूखा हूँ भोजन कैसे उन्हें खिलाऊँ,
माँ ने कहा तू चिंता मत कर कल तु उन्हें बुलाना,
उनके साथ ये सारा गाँव खाएगा तेरा खाना,
सुनो सुनो सुनो सुनो,
नमन किया उसने माता को आ गया घर बेचारा,
दूजे दिन देखा क्या उसने भरा है सब भंडारा,
सुनो सुनो सुनो सुनो,
उस भैरव ने जिसने ये सारा षडयंत्र रचाया,
कई साधुओ सहित जीमने घर उसके वो आया,
अति शुद्ध भोजन को देख के बोला माँस खिलाओ,
जाओ हमारे लिए कहीं से मदिरा ले कर आओ,
सुनो सुनो सुनो सुनो,
आग बबूला हो गया जब उसने देखा भंडारा,
क्रोध से भरके जोर से उसने माता को ललकारा,
माँ आई तो उसने कस के माँ के हाथ को पकड़ा,
हाथ छुड़ा कर भागी माता देख रहा था कटरा,
अपनी रक्षा के खातिर एक चमत्कार दिखलाया,
वो अस्थान छुपी जहा माता गरबजून कहलाया,
नो मास का छुपकर माँ ने वही समय गुजारा,
समय हुआ पूरा तब माँ ने भैरव को संहारा,
धड़ से सर को जुदा किया थी ज्वाला माँ के अंदर,
जहा गिरा सर भैरब का वहां बना है भैरव मंदिर,
सुनो सुनो सुनो सुनो,
अपरम्पार है माँ की महिमा जो कटरे में आये,
माँ के दर्शन करके फिर भैरव के मंदिर जाए,
सुनो सुनो सुनो सुनो,सुनो सुनो सुनो सुनो,
सुनो सुनो एक कहानी सुनो।।


सुनो सुनो सुनो सुनो
सुनो सुनो एक कहानी सुनो,
ना राजा की ना रानी की,
ना आग हवा ना पानी की,
ना कृष्णा की ना राधा रानी की,
दूध छलकता है आँचल से हो ओ ओ,
दूध छलकता है आँचल से,
आँख से बरसे पानी,
माँ की ममता की है ये कहानी,
सुनो सुनो एक कहानी सुनो।।


अन्य प्रसिद्ध माँ दुर्गा भजन

दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है भजन लिरिक्स

दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है,(तर्ज :- दिल जाने जिगर तुझपे निसार )दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है –2पार किया है ...

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे माँ दुर्गा भजन लिरिक्स

मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,मुझको तो किसी की खबर नही।।तर्ज दिल लूटने वाले जादूगर।जब से देखा है मैने तुझे,दिल तेरा दीवाना ...

पंडा कराये रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन लिरिक्स

पंडा कराये रहो पूजा,मैया जी की झूम झूम के।।नवराते की शुभ घडी आई,भक्तो ने माता की मूरत बैठाई,झूम झूम के, झूम झूम के,पंडा ...

चाँदी का झूला झूल रही जगदम्बे महामाया भजन लिरिक्स

चाँदी का झूला झूल रही,जगदम्बे महामाया।।देवता सारे फूल बरसाते,इन्दर भी तेरे दर दाती,चरणा नु धोवन आया, चाँदी का झूला झूल र...

तेरे दर पे माँ जिंदगी मिल गई है पन्ना सिंह लख्खा भजन लिरिक्स

तेरे दर पे माँ,जिंदगी मिल गई है,मुझे दुनिया भर की,ख़ुशी मिल गई है, तेरे दर पे माँ,जिंदगी मिल गई है।।तर्ज नहीं चाहिए दिल द...

मेरी गौरा जी मैया बनेगी दुल्हनिया भजन लिरिक्स

मेरी गौरा जी मैया बनेगी दुल्हनिया,सजके आएँगे भोले बाबा, भैरो बाबा बजाएँगे बाजा,भैरो बाबा बजाएँगे बाजा।।तर्ज मेरी प्यारी ...

View All Bhajans

Other Bhajan Collections

राधा-मीरा भजन Image
राधा-मीरा भजन
संजय मित्तल भजन Image
संजय मित्तल भजन
देवकी नंदन भजन Image
देवकी नंदन भजन
हरियाणवी भजन Image
हरियाणवी भजन
श्री कृष्ण भजन Image
श्री कृष्ण भजन
जैन भजन Image
जैन भजन
View All Bhajans Collections