**************** ADD ************************
The official logo for the brand - Prem Bhakti
Menu Icon
The official logo for the brand - Prem Bhakti
राशिफल dropdown arrow icon
आज का राशिफलकल का राशिफलबीते कल का राशिफलसाप्ताहिक राशिफलमासिक राशिफल
मंदिर dropdown arrow icon
सभी मंदिरप्रसिद्ध मंदिरदेवता के मंदिरस्थान अनुसार मंदिर
आरतीभजनचालीसामंत्रआज का पंचांगज्योतिषी से बात

भक्ति भजन - आज के इस इंसान को ये क्या हो गया प्रदीप भजन लिरिक्स

लिरिक्स

आज के इस इंसान को,

ये क्या हो गया,

इसका पुराना प्यार,

कहाँ पर खो गया।। ।।

कैसी यह मनहूस घडी है,

भाइयो मे जंग छिड़ी है,

कहीं पे खून कहीं पर ज्वाला,

जाने क्या है होने वाला,

सब का माथा आज झुका है,

आजादी का जलूस रुका है,

चारो और दगा ही दगा है,

हर छुरे पर खून लगा है,

आज दुखी है जनता सारी,

रोते है लाखों नर नारी,

रोते हैं आँगन गलियारे,

रोते आज मोहल्ले सारे,

रोती सलमा रोती है सीता,

रोते है कुरआन और गीता,

आज हिमालय चिल्लाता है,

कहाँ पुराना वो नाता है,

ढस लिया सारे देश को जहरी नागो ने,

घर को लगा दी आग घर के चिरागों ने।। ।।

आज के इस इंसान को,

ये क्या हो गया,

इसका पुराना प्यार,

कहाँ पर खो गया।। ।।

अपने देश था वो देश था भाई,

लाखों बार मुसीबत आई

इंसानों ने जान गवाई,

पर बहनों की लाज बचाई

लेकिन अब वो बात कहाँ है,

अब तो केवल घात यहाँ है,

चल रही हैं उलटी हवाएँ,

कांप रही थर थर अबलाये,

आज हर एक आँचल को है खतरा,

आज हर एक घूँघट को है खतरा,

खतरे मे है लाज बहन की,

खतरे मे चूड़ीया दुल्हन की,

डरती है हर पाँव की पायल,

आज कहीं हो जाए न घायल,

आज सलामत कोई न घर है,

सब को लुट जाने का डर है

हमने अपने वतन को देखा,

आदमी के पतन को देखा,

आज तो बहनों पर भी हमला होता है,

दूर किसी कोने मे मजहब रोता है।। ।।

आज के इस इंसान को,

ये क्या हो गया,

इसका पुराना प्यार,

कहाँ पर खो गया।। ।।

किस के सर इलजाम धरे हम,

आज कहाँ फरियाद करे हम,

करते है जो आज लड़ाई,

सब के सब है अपने ही भाई,

सब के सब है यहाँ अपराधी,

हाय मोहब्बत सबने भुलादी,

आज बही जो खून की धारा,

दोषी उसका समाज है सारा,

सुनो जरा ओ सुनने वालो,

आसमान पर नजर घुमा लो,

एक गगन मे करोडो तारे,

रहते है हिलमिल के सारे,

कभी ना वो आपस मे लड़ते,

कभी ना देखा उनको झगड़ते,

कभी नहीं वो छुरे चलाते,

नहीं किसी का खून बहाते,

लेकिन इस इंसान को देखो,

धरती की संतान को देखो,

कितना है यह हाय कमीना,

इसने लाखो का सुख छीना,

की है जो इसने आज तबाही,

देगें उसकी यह मुखड़े गवाही,

आपस की दुश्मनी का यह अंजाम हुआ,

दुनिया हसने लगी देश बदनाम हुआ।। ।।

आज के इस इंसान को,

ये क्या हो गया,

इसका पुराना प्यार,

कहाँ पर खो गया।। ।।

कैसा यह खतरे का पहर है,

आज हवाओ मे भी जहर है,

कही भी देखो बात यही है,

हाय भयानक रात यही है

मौत के साए मे हर घर है,

कब क्या होगा किसे खबर है

बंद है खिड़की बंद है द्वारे,

बैठे हैं सब डर के मारे,

क्या होगा इन बेचारो का,

क्या होगा इन लाचारो का

इनका सब कुछ खो सकता है,

इनपे हमला हो सकता है

कोई रक्षक नजर ना आता,

सोया है आकाश पे दाता

ये क्या हाल हुआ अपने संसार का,

निकल रहा है आज जनाजा प्यार का।। ।।

आज के इस इंसान को,

ये क्या हो गया,

इसका पुराना प्यार,

कहाँ पर खो गया।। ।।

अन्य प्रसिद्ध भक्ति भजन

जबसे तेरी मेरी मुलाकात हो गयी उमा लहरी भजन लिरिक्स

जबसे तेरी मेरी मुलाकात हो गयी,सारे कहते है की करामात हो गयी ,दुनिया दीवानी मेरे साथ हो गयी,सारे कहते है करामात हो गयी।। ...

कोई डावा हाथ मे भालो पीर रे जीमने मे लीले री लगाम

कोई डावा हाथ मे, भालो पीर रे, जीमने मे लीले री लगाम,रुनझुन करता पीर पधारिया, परा जगाया सुता भाग।। ।। कोई सुता नरा ने बाब...

जग घूम लिया सारा मैंने तेरे जैसा कोई और नहीं भजन लिरिक्स

जग घूम लिया सारा मैने, तेरे जैसा कोई और नहीं,दातार कई देखे मैने,दातार कई देखे मैने,यूँ झोली भरता कोई नहीं,जग घुम लिया सा...

नगर मे जोगी आया प्रकाश माली भजन लिरिक्स

नगर मे जोगी आया,** ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे भोलेनाथ,ऊँचा है तेरा धाम,ओ कैलाश वाले, ओ परशुराम वाले भोलेबाबा,हम सब करते है तुझ...

हुई सफल कमाई महाराज भरतरी थारी

हुई सफल कमाई महाराज,भरतरी थारी भरतरी थारी,ईश्वर रे कारण जोग फकीरी धारी,ए हुई सफल कमाईं महाराज,भरतरी थारी भरतरी थारी,ईश्व...

चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ भजन लिरिक्स

चलते चलते तेरे धाम आ गया हूँ,मेरे श्याम आ गया हूँ,थक हार चलते चलते,सरे राह चलते चलते,तेरे धाम आ गया हूँ,मेरे श्याम आ गया...

View All Bhajans

Other Bhajan Collections

शिव भजन Image
शिव भजन
वीर तेजा जी महाराज भजन Image
वीर तेजा जी महाराज भजन
श्री कृष्ण भजन Image
श्री कृष्ण भजन
कबीर वाणी भजन Image
कबीर वाणी भजन
आरती संग्रह Image
आरती संग्रह
सांवलिया सेठ भजन Image
सांवलिया सेठ भजन
View All Bhajans Collections