**************** ADD ************************
The official logo for the brand - Prem Bhakti
Menu Icon
The official logo for the brand - Prem Bhakti
राशिफल dropdown arrow icon
आज का राशिफलकल का राशिफलबीते कल का राशिफलसाप्ताहिक राशिफलमासिक राशिफल
मंदिर dropdown arrow icon
सभी मंदिरप्रसिद्ध मंदिरदेवता के मंदिरस्थान अनुसार मंदिर
आरतीभजनचालीसामंत्रआज का पंचांगज्योतिषी से बात

संतोषी माँ चालीसा

चालीसा लिरिक्स

** दोहा **
बन्दौं सन्तोषी चरण रिद्धि-सिद्धि दातार।
ध्यान धरत ही होत नर दुःख सागर से पार ।।
भक्तन को सन्तोष दे सन्तोषी तव नाम।
कृपा करहु जगदम्ब अब आया तेरे धाम ।।

।। चौपाई ।।
जय सन्तोषी मात अनूपम।
शान्ति दायिनी रूप मनोरम ।।

सुन्दर वरण चतुर्भुज रूपा।
वेश मनोहर ललित अनुपा ।।

श्‍वेताम्बर रूप मनहारी।
माँ तुम्हारी छवि जग से न्यारी ।।

दिव्य स्वरूपा आयत लोचन।
दर्शन से हो संकट मोचन ।। 4 ।।

जय गणेश की सुता भवानी।
रिद्धि- सिद्धि की पुत्री ज्ञानी ।।

अगम अगोचर तुम्हरी माया।
सब पर करो कृपा की छाया ।।

नाम अनेक तुम्हारे माता।
अखिल विश्‍व है तुमको ध्याता ।।

तुमने रूप अनेकों धारे।
को कहि सके चरित्र तुम्हारे ।। 8 ।।

धाम अनेक कहाँ तक कहिये।
सुमिरन तब करके सुख लहिये ।।

विन्ध्याचल में विन्ध्यवासिनी।
कोटेश्वर सरस्वती सुहासिनी ।।

कलकत्ते में तू ही काली।
दुष्ट नाशिनी महाकराली ।।

सम्बल पुर बहुचरा कहाती।
भक्तजनों का दुःख मिटाती ।। 12 ।।

ज्वाला जी में ज्वाला देवी।
पूजत नित्य भक्त जन सेवी ।।

नगर बम्बई की महारानी।
महा लक्ष्मी तुम कल्याणी ।।

मदुरा में मीनाक्षी तुम हो।
सुख दुख सबकी साक्षी तुम हो ।।

राजनगर में तुम जगदम्बे।
बनी भद्रकाली तुम अम्बे ।। 16 ।।

पावागढ़ में दुर्गा माता।
अखिल विश्‍व तेरा यश गाता ।।

काशी पुराधीश्‍वरी माता।
अन्नपूर्णा नाम सुहाता ।।

सर्वानन्द करो कल्याणी।
तुम्हीं शारदा अमृत वाणी ।।

तुम्हरी महिमा जल में थल में।
दुःख दारिद्र सब मेटो पल में ।। 20 ।।

जेते ऋषि और मुनीशा।
नारद देव और देवेशा।

इस जगती के नर और नारी।
ध्यान धरत हैं मात तुम्हारी ।।

जापर कृपा तुम्हारी होती।
वह पाता भक्ति का मोती ।।

दुःख दारिद्र संकट मिट जाता।
ध्यान तुम्हारा जो जन ध्याता ।। 24 ।।

जो जन तुम्हरी महिमा गावै।
ध्यान तुम्हारा कर सुख पावै ।।

जो मन राखे शुद्ध भावना।
ताकी पूरण करो कामना ।।

कुमति निवारि सुमति की दात्री।
जयति जयति माता जगधात्री ।।

शुक्रवार का दिवस सुहावन।
जो व्रत करे तुम्हारा पावन ।। 28 ।।

गुड़ छोले का भोग लगावै।
कथा तुम्हारी सुने सुनावै ।।

विधिवत पूजा करे तुम्हारी।
फिर प्रसाद पावे शुभकारी ।।

शक्ति-सामरथ हो जो धनको।
दान-दक्षिणा दे विप्रन को ।।

वे जगती के नर औ नारी।
मनवांछित फल पावें भारी ।। 32 ।।

जो जन शरण तुम्हारी जावे।
सो निश्‍चय भव से तर जावे ।।

तुम्हरो ध्यान कुमारी ध्यावे।
निश्चय मनवांछित वर पावै ।।

सधवा पूजा करे तुम्हारी।
अमर सुहागिन हो वह नारी ।।

विधवा धर के ध्यान तुम्हारा।
भवसागर से उतरे पारा ।। 36 ।।

जयति जयति जय संकट हरणी।
विघ्न विनाशन मंगल करनी ।।

हम पर संकट है अति भारी।
वेगि खबर लो मात हमारी ।।

निशिदिन ध्यान तुम्हारो ध्याता।
देह भक्ति वर हम को माता ।।

यह चालीसा जो नित गावे।
सो भवसागर से तर जावे ।। 40 ।।

** दोहा **
संतोषी माँ के सदा बंदहूँ पग निश वास।
पूर्ण मनोरथ हो सकल मात हरौ भव त्रास ।।
।। इति श्री संतोषी माता चालीसा ।।

अन्य प्रसिद्ध चालीसा

श्री कृष्ण चालीसा

** दोहा **बंशी शोभित कर मधुर,नील जलद तन श्याम।अरुण अधर जनु बिम्बफल,नयन कमल अभिराम ।। पूर्ण इन्द्र, अरविन्द मुख,पीताम्बर ...

शिव चालीसा

** दोहा **जय गणेश गिरिजा सुवन,मंगल मूल सुजान।कहत अयोध्यादास तुम,देहु अभय वरदान ।। ।। चौपाई ।। जय गिरिजा पति दीन दयाला।स...

श्री राणी सती दादी जी चालीसा

** दोहा **श्री गुरु पद पंकज नमन,दुषित भाव सुधार,राणी सती सू विमल यश,बरणौ मति अनुसार,काम क्रोध मद लोभ मै,भरम रह्यो संसार,...

श्री खाटू श्याम चालीसा

** दोहा **श्री गुरु चरणन ध्यान धर,सुमीर सच्चिदानंद।श्याम चालीसा भजत हूँ,रच चौपाई छंद। ।। चौपाई ।। श्याम-श्याम भजि बारंबा...

श्री विश्वकर्मा चालीसा

** दोहा **श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं,चरणकमल धरिध्यान।श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण,दीजै दया निधान ।। ।। चौपाई ।। जय श्री ...

श्री झूलेलाल जी चालीसा

** दोहा **जय जय जल देवता,जय ज्योति स्वरूप।अमर उडेरो लाल जय,झुलेलाल अनूप ।। ।। चौपाई ।। रतनलाल रतनाणी नंदन।जयति देवकी स...

सभी चालीसा खोजें