The official logo for the brand - Prem Bhakti
Menu Icon

Temples

All TemplesFamous TemplesDeities TemplesTemples by LocationHomeBhajansToday's PanchangLive DarshanBlogs
The official logo for the brand - Prem Bhakti
Menu Icon

Temples

All TemplesFamous TemplesDeities TemplesTemples by LocationHomeBhajansToday's PanchangLive DarshanBlogs

लीला घनश्याम की न्यारी है भजन लिरिक्स

लीला घनश्याम की न्यारी है,
राधाजी को छलने आए बन मणियारी है॥
(तर्ज :- आज मेरे यार की शादी है)

श्लोक
कभी माखन चुराते हैँ कभी चीर चुराते हैँ,
कहीँ रास रचाते कहीँ पर्वत उठाते हैँ।
एक दिन किया विचार राधाजी को छलने का,
बनके मणियारी श्याम बरसाणे जाते हैं॥

भजन
लीला घनश्याम की न्यारी है-4
राधाजी को छलने आए बन मणियारी है॥
लीला घनश्याम

ओढा है चीर सुन्दर, बोर चमके माथे पर,
गले मेँ हार सजाया, बिन्दिया मस्तक पर,
चोटी नागिन सी लहराये, गजरा बालोँ मेँ लगाये,
मोतियोँ से मांग भरी है, देख रूप चाँद शरमाये,
हो ऽऽऽ कजरारी आँखोँ मेँ रेख सुरमेँ की डारी है॥१॥
लीला घनश्याम

होठोँ पर लगाई लाली, नाक मेँ नथ कान मेँ बाली,
पाँवोँ मेँ पायल बाजे, होने लगी चाल मतवाली,
चोलिया एक बनाया, रंग बिरंगा चूड़ा जंचाया,
हार हमेल हीरा चमके, मोतियोँ से खूब सजाया,
हो ऽऽऽ चले सिर पे धरके बरसाणे की ओर बनवारी है॥२॥
लीला घनश्याम

जा बरसाणे मेँ आवाज लगाई, ले लो चूड़ियाँ लोग लुगाई,
बृजनारी दौड़ पड़ी हैँ, मणिहारी चूड़ियाँ तेरी दिखाई,
बोले कान्हा सुनो सखियां सारी, मँहगी बहुत हैँ चूड़ी हमारी,
पहन सकती है राधा प्यारी, महल उसका दो मुझे बतारी,
हो ऽऽऽ पहन सको इतनी मँहगी चूड़ी ना बस मेँ तुम्हारी है॥३॥
लीला घनश्याम

चले कान्हा राधा के महल मेँ आये, पहनने चूड़ी राधे जी दौड़े आये,
चूड़ियाँ ऐसी पहनादे तू, मेरे श्याम के जो मन भाये,
पहनाने लगे प्रभु जब चूड़ी, भुजा पकड़ राधे की मरोड़ी,
वृषभान सुता तब बोली, आओ ये सखियाँ सब दौड़ी,
हो ऽऽऽ है कोई गुंडा चोर, नहीँ ये मणियारी है॥४॥
लीला घनश्याम

श्याम ने तब मति विचारी, कर देगी ये इज्जत ख्वारी,
रूप अपना तुरन्त धारा, बन गये चारभुजा धारी,
निकाल बंशी मधुर बजाई, देख पिया राधा शरमायी,
घूंघट मेँ मुखड़ा छिपाया, प्रभु कैसी लीला दिखाई,
हो ऽऽऽ तेरी माया निराली श्याम खेदड़ बलिहारी है॥५॥
लीला घनश्याम

लीला घनश्याम की न्यारी है,
राधाजी को छलने आए बन मणियारी है॥

अन्य प्रसिद्ध श्री कृष्ण भजन

बिहारी मैं तो कब से खड़ी तेरी अंखिया हैं जादू भरी

बिहारी मैं तो कब से खड़ीतेरी अंखिया हैं जादू भरी,बिहारी मैं तो कब से खड़ी । सुनलो मेरे श्याम सलोना,तुमने ही मुझ पर कर दि...

कान्हा कूद पढ्यो रे जमुना में मनीष तिवारी भजन लिरिक्स

कान्हा कूद पढ्यो रे जमुना में,रे कान्हा कूद पढ्यो रे जमुना में,कालिया नाग खदेड़ियायो,आ रा रा रा रा।।आ रा रा रा रा,कान्हा ...

अगर तुम साथ हो जया किशोरी जी भजन लिरिक्स

अगर तुम साथ हो,तुम बिन नजारों का, गुलशन बहारो का,दिल ये कहे मैं क्या करू,दुख की घटा छाए,अपने गर ठुकारएे,दुनिया से मैं क्...

आओगे जब तुम ओ साँवरे दिल के द्वार खुलेंगे भजन लिरिक्स

आओगे जब तुम ओ साँवरे,तर्ज आओगे जब तुम साजना।आओगे जब तुम ओ साँवरे, दिल के द्वार खुलेंगे,आँखों में आंसू, आँखों में आंसू, इ...

लीला घनश्याम की न्यारी है भजन लिरिक्स

लीला घनश्याम की न्यारी है,राधाजी को छलने आए बन मणियारी है॥(तर्ज :- आज मेरे यार की शादी है)श्लोककभी माखन चुराते हैँ कभी च...

मेरे मनमोहन दिलदार देवकी नंदन जी भजन लिरिक्स

मेरे मनमोहन दिलदार,छबीले बांके कान्हा यार,दीवाना बना दिया, दीवाना बना दिया।।मधुर मधुर तेरी बाजे पायलिया,घायल कर गयी तिरछ...

View All Bhajans

Other Bhajan Collections

श्री राम भजन Image
श्री राम भजन
एकादशी भजन Image
एकादशी भजन
उमा लहरी भजन Image
उमा लहरी भजन
देवकी नंदन भजन Image
देवकी नंदन भजन
शिरडी साईं बाबा भजन Image
शिरडी साईं बाबा भजन
कन्हैया मित्तल भजन Image
कन्हैया मित्तल भजन
View All Bhajans Collections