**************** ADD ************************
The official logo for the brand - Prem Bhakti
Menu Icon
The official logo for the brand - Prem Bhakti
राशिफल dropdown arrow icon
आज का राशिफलकल का राशिफलबीते कल का राशिफलसाप्ताहिक राशिफलमासिक राशिफल
मंदिर dropdown arrow icon
सभी मंदिरप्रसिद्ध मंदिरदेवता के मंदिरस्थान अनुसार मंदिर
आरतीभजनचालीसामंत्रकथाकहानीआज का पंचांगज्योतिषी से बात

विष्णु भजन - एक हरि को छोड़ किसी की चलती नही है मनमानी भजन लिरिक्स

लिरिक्स

एक हरि को छोड़ किसी की,

चलती नहीं है मनमानी,

चलती नही है मनमानी॥

लंकापति रावण योद्धा ने,

सीता जी का हरण किया,

इक लख पूत सवालख नाती,

खोकर कुल का नाश किया,

धान भरी वो सोने की लंका,

हो गई पल मे कूल्धानि,

एक हरि को छोड़ किसी की,

चलती नही है मनमानी॥

मथुरा के उस कंस राजा ने,

बहन देवकी को त्रास दिया,

सारे पुत्र मार दीये उसने,

तब प्रभु ने अवतार लिया,

मार गिराया उस पापी को,

था मथुरा मे बलशाली,

एक हरि को छोड़ किसी की,

चलती नही है मनमानी॥

भस्मासुर
ने करी तपस्या,

शंकर से वरदान लिया,

शंकर जी ने खुश होकर उसे,

शक्ति का वरदान दिया,

भस्म चला करने शंकर को,

शंकर भागे हरीदानी,

एक हरी को छोड़ किसी की,

चलती नही है मनमानी॥

उसे मारने श्री हरि ने,

सुंदरी का रुप लिया,

जेसा जेसा नाचे मोहन,

वेसा वेसा नाच किया,

अपने हाथ को सर पर रखकर,

भस्म हुआ वो अभिमानी,

एक हरी को छोड़ किसी की,

चलती नही है मनमानी॥

सुनो सुनो ए दुनिया वालो,

पल भर मे मीट जाओगे,

गुरु चरणों मे जल्दी जाओ,

हरि चरणों को पाओगे,

भजनानद कहे हरी भजलो,

दो दिन की है ज़िन्दगानी,

एक हरि को छोड़ किसी की,

चलती नही है मनमानी॥

अन्य प्रसिद्ध विष्णु भजन

एक हरि को छोड़ किसी की चलती नही है मनमानी भजन लिरिक्स

एक हरि को छोड़ किसी की,चलती नहीं है मनमानी,चलती नही है मनमानी॥लंकापति रावण योद्धा ने,सीता जी का हरण किया, इक लख पूत सवाल...

View All Bhajans

Other Bhajan Collections

नाग देव भजन Image
नाग देव भजन
राधा-मीरा भजन Image
राधा-मीरा भजन
रामदेव जी भजन Image
रामदेव जी भजन
खेतारामजी भजन Image
खेतारामजी भजन
श्री गणेश भजन Image
श्री गणेश भजन
देशभक्ति गीत Image
देशभक्ति गीत
View All Bhajans Collections